Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में भभुआ रोड रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी विक्रम देव सिंह ने बताया कि सोमवार को सोनहन थाना क्षेत्र के सिलौटा ग्राम निवासी बाबूलाल कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर बैठे हुए थे अपना मोबाइल चार्ज कर रहे थे इसी दौरान 2 लोग आए और मौका पाकर मोबाइल लेकर फरार हो गए इस दौरान भभुआ रोड स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी हरेराम यादव ने दो संदिग्धों को रेलवे माल गोदाम की तरफ से प्लेटफॉर्म नंबर 4 की तरफ से आते देखा।
स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी मुन्ना पांडे ने दोनों व्यक्तियों को रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट के समीप फुटओवर ब्रिज पर रोक कर पूछताछ की और वह स्टेशन पर आने के कारण नहीं बता सके इससे संदेह गहरा हो गया जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ जिसका लॉक खोलने में दोनों असमर्थ हो गए और पूछताछ के क्रम में ही उस मोबाइल पर सोनहन थाना क्षेत्र के सिलौटा ग्राम निवासी बाबूलाल कुमार का फोन आया रिसीव करने पर ने बताया कि यह उनका फोन है स्टेशन पर पीआरएस काउंटर पर चार्ज में लगा कर बैठे हुए थे तभी 2 चोर लेकर भाग गए।
जिसके बाद इसकी पुष्टि हो गई कि वह दोनों चोर है और यात्री का मोबाइल लेकर भागे हैं जिसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुई, गिरफ्तार चोरों में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी श्री बिंद और रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर ग्राम निवासी लक्ष्मण पासवान के पुत्र रोशन कुमार पासवान का नाम शामिल है, पूछताछ के बाद चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जीआरपी भभुआ रोड को सौंप दिया गया।