Home रोहतास शराब तस्करों का हमला, 2 एसआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल

शराब तस्करों का हमला, 2 एसआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल

शराब

Bihar: रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरका गांव के चंद्रवंशी टोला में शराब बिक्री और सेवन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम पर शराब तस्करों के द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, इस हमले में उत्पाद विभाग के 2 एसआई समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं साथ ही तस्करों ने उत्पाद टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराकर टीम को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया है जहां उनका इलाज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर चंद्रमणि एएसआई अमरेंद्र समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को टीम शराब की सूचना पर गांव के चंद्रवंशी टोला में छापेमारी करने पहुंची थी जैसे ही पुलिस ने छापेमारी शुरु कर 4 शराबियों और तस्करों को गिरफ्तार कर ले चल लगी तो उसे छुड़ाने के लिए गांव वालों ने विरोध करते हुए उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया जिसके बाद टीम ने भी पीछे हटने में ही भलाई समझी इसके बावजूद सब इंस्पेक्टर चंद्रमणि और अमरेंद्र समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए टीम में शामिल सैप जवान सर्वजीत ठाकुर को गंभीर चोटें आई हैं जिनका स्थानीय पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।

‌ घटना की सूचना मिलते ही तिलौथू थाना पुलिस पहुंची और उत्पाद विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला, उत्पाद विभाग की टीम की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें 4 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है मामले की जांच की जा रही है ऐसी सूचना है कि उत्पाद विभाग ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Exit mobile version