Home चैनपुर रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट बीच बचाव में पहुंची पत्नी...

रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट बीच बचाव में पहुंची पत्नी को भी लोगों ने पीटा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में पूर्व की रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी को भी लोगों के द्वारा पीटा गया है, मामले को लेकर पीड़ित युवक के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम घाटमपुर के निवासी प्रधान गौड़ पिता प्यारे गौड़ के द्वारा बताया गया गांव में यह कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान की तरफ जा रहे थे, उस दौरान राजू बिंद एवं बिगाऊ बिंद दोनों के पिता नरेश बिंद के द्वारा इनके साथ गाली गलौज किया जाने लगा।

जब यह विरोध किए तो उन लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी, शोर शराबा की आवाज सुनकर प्रधान गौड़ की पत्नी बीच बचाव को पहुंची उस दौरान राजू बिंद एवं बिगाऊ बिंद के द्वारा पत्नी के साथ भी मारपीट कि जाने लगी, स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों लोग मौके पर से भाग निकले जिसके बाद यह थाने आकर शिकायत किए हैं।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना मिली है मामले में जांच करवाई जा रही उस आधार पर करवाई होगी।

Exit mobile version