Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलेमपुर निवासी एक विवाहिता के द्वारा चैनपुर थाने में आकर अपने सास-ससुर एवं पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम सलेमपुर के निवासी मनोज राय की पत्नी पूनम देवी के द्वारा बताया गया इनके भाई दुर्घटनाग्रस्त हो गए है साथ ही पिता की तबीयत भी खराब है, जिन्हें देखने जाने के लिए यह मायके जाना चाहती हैं, जब सास ससुर और पति से मायके जाने की बात कही तो सभी लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया विवाहिता के द्वारा की गई शिकायत पर मामले में जांच करवाई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी हुए घायल चैनपुर थाने में की शिकायत
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बौरई में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले लोगों के द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, वही बीच-बचाव करने पहुंचे पति को भी लोगों के द्वारा पीटा गया है, मामले में पति पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
जानकारी देते हुए ग्राम बौरई के निवासी रीना देवी पति उमेश प्रसाद के द्वारा बताया गया यह अपने घर में बैठी थी, उस दौरान पड़ोस के ही कुछ रहने वाले लोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की जाने लगी शोर की आवाज सुनकर जब इनके पति पहुंचे और बीच बचाव करने लगे तो उक्त लोगों के द्वारा इनके पति के साथ भी मारपीट की गई, जिसके बाद पति पत्नी चैनपुर थाने में आकर इसकी शिकायत की गई है।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया महिला के द्वारा की गई शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।