Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षय को महावीर कैंसर संस्थान फुलवारीशरीफ से बरामद कर लिया है, साथ ही एक बदमाश के साथ घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है, जिसे किडनैपिंग में इस्तेमाल किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम भी अमित कुमार ही है उसने पुलिस को पूरा किस्सा बताया है कि आखिर अक्षय को ही निशाने पर क्यों लिया गया उनकी प्लानिंग क्या थी, अपहरण केस में पकड़े गए अमित ने बताया कि अक्षय और उसके दोस्त रुपसपुर में फ्लैट लेकर साइबर ठगी का काम करते हैं अमित और उसके साथियों को लगा अक्षय से 15 लाख वसूले जा सकते हैं और सबसे खास बात ये थी अक्षय भी अपराध की दुनिया से जुड़ा है, इसलिए वो पुलिस से इसकी शिकायत नहीं करेगा।
इसके बाद पुलिस ने रुपसपुर में बताए फ्लैट पर रेड की छापेमारी में पुलिस ने जाली स्टांप, हार्ड डिस्क समेत साइबर ठगी से जुड़े सामान बरामद किए। पुलिस के मुताबिक इस फ्लैट को अक्षय और उसके भाई अमित ने ले रखा था। पुलिस ने अक्षय और उसके भाई अमित को अरेस्ट कर लिया है। इन दोनों का एक और दोस्त है, जो की फिलहाल कुछ सामान लेकर फरार हो गया है।