Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने एक लड़की और 3 किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है वही इस पूरे मामले का खुलासा गया एसएसपी ने किया युवक को फ्लैट में हाथ पैर और मुंह बांधकर रखा गया था वहीं युवक गया जिले के बेलागंज का रहने वाला ऋषभ कुमार है जो पॉलिटेक्निक का छात्र था पटना के गर्दनीबाग इलाके में उसकी मौसी का घर था जहां वह आया जाया करता था पास में ही जिम था किडनैपिंग का मुख्य सरगना बाढ़ का रहने वाला जिम ट्रेनर और उसने ही ऋषभ को टारगेट किया था।
जब वह गया में था तो इसी बीच उसे इंस्टाग्राम पर लड़की के मैसेज आया और उसने बताया कि वह आरा की रहने वाली है 15 दिनों तक बातचीत का सिलसिला चला जिसके बाद लड़की ने उससे मिलने पटना बुलाया, 30 जून को वह लड़की से मिलने पटना के लिए निकला लेकिन वापस नहीं लौटा और फिर परिजनों को 50 लाख की फिरौती का फोन आया जिसके बाद इसकी शिकायत बेलागंज थाने में की गई थी।
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ऋषभ की किडनेपिंग हनीट्रैप के तहत की गई थी अपहरणकर्ताओं ने एक युवती का इस्तेमाल कर पहले उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती कराई, फिर उसे झूठे प्यार के जाल में फंसा कर शुक्रवार को पटना के संपतचक से अपहरण कर लिया और 50 लाख फिरौती के लिए परिजनों को फोन किया, पुलिस की तफ्तीश के बाद पटना के गर्दनीबाग इलाके के फ्लैट में छापेमारी की गई तो किडनैपर्स भागने की कोशिश करने लगे इस दौरान पुलिस ने एक लड़की और 3 को गिरफ्तार कर लिया।