Home नालंदा हनी ट्रैप के चक्कर में फंसा कर युवक का अपहरण मांगी दो...

हनी ट्रैप के चक्कर में फंसा कर युवक का अपहरण मांगी दो लाख फिरौती, दो गिरफ्तार

हनी ट्रैप

Bihar: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने हनी ट्रैप के चक्कर में फंसा कर युवक का अपहरण करने और फिरौती मांगने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है आरोपित थाना क्षेत्र के रामनगर का सोनू कुमार व दीपनगर का किसलय कुमार है बताया जा रहा है कि दोनों को पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर पर मोहल्ले से पकड़ा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दो गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को अस्थावां के अजय कुमार का सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव के पास से अपहरण किया गया था पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के घोस्तावां गांव के खंधे से मुक्त कराया था उसने बताया था कि मिस कॉल से एक युवती से दोस्ती हुई थी, उस युवती ने उसे मिलने को बुलाया और दोस्तों की मदद से अपहरण कर उसके भाई से 10 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version