Home भगवानपुर भगवानपुर में जंगल के अवैध लकड़ी लेकर आ रहा ट्रक जब्त

भगवानपुर में जंगल के अवैध लकड़ी लेकर आ रहा ट्रक जब्त

ns news

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुंडेश्वरी मोकरी पथ पर कैमूर के जंगल से अवैध तरीके से पापड़ की लकड़ी लेकर आ रहे एक ट्रक को वन विभाग जब्त कर लिया है दरअसल एक ट्रक पर अवैध लकड़ी लादकर बेचने की सूचना वन विभाग को मिली थी जिसके बाद वन विभाग क्षेत्र के रेंजर मनोज कुमार, मोहनिया रेंज के रेंजर अजीत सिंह, टोड़ी वन क्षेत्र के वनपाल अविनाश कुमार, वनरक्षी इंद्रजीत कुमार, तनय कुमार आदि ने अवैध तरीके से ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना

रात का समय होने की वजह से ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले, इसके बाद वन कर्मियों ने ट्रक को जब्त कर लिया अवैध लकड़ी लदे ट्रक को मकरीड खोह में वन विभाग की नर्सरी में खड़ा किया गया बताया जाता है, ठंड के मौसम होने की वजह से माफिया वन तस्करी धड़ल्ले से करने में जुटे हुए है लेकिन वन विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

इस संबंध में भभुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए ट्रक पर अवैध वन की लकड़ी की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए लगाई जा रही है, वन अधिनियम के तहत ट्रक को जप्त कर राजसात की करवाई चालू कर दी गई है वन क्षेत्र को सुरक्षित रखना आम लोगों का कर्तव्य बनता लेकिन कुछ लोग काटने में जुटे हुए हैं वन को क्षति पहुंचाने वाले कभी बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि दिनों दिन पर्यावरण की समस्या बढ़ती जा रही है इसको लेकर वन विभाग काफी सख्त है। ‌

Exit mobile version