Home औरंगाबाद यात्रियों से भरे बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 1 मौत...

यात्रियों से भरे बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 1 मौत 9 घायल

Bihar: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराडीह गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार कि सुबह एक  यात्रियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी‌। जिसके कारण इस घटना में सह चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 यात्री घायल हो गए। मृतक सह चालक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बजहा मिश्रण घिसापुर निवासी रंगलाल के पुत्र सूरज कुमार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही घायलों में झारखंड के रांची हरमू रोड निवासी रामनिवास, मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट निवासी पल्लवी पांडे, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के कमालपुर निवासी विकास कुमार, रायबरेली जिले के नगदीलपुर निवासी आकाश कुमार, प्रयागराज जिले के देवापुर निवासी दिवाकर पांडे, कानपुर निवासी सिद्धार्थ तिवारी, वाराणसी जिले के रामपुर निवासी मनोज कुमार, जौनपुर जिले के सैदोपुर निवासी संतोष कुमार एवं देवरिया जिले के रामपुर कारखाना निवासी शैलेश कुमार  शामिल है।

वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मदनपुर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया। जंहा ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस रांची से इलाहाबाद जा रही थी। जैसे ही बस ताराडीह गांव के पास पहुंची कि आगे जा रही एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

 

 

Exit mobile version