Home मोहनिया मोहनिया-रामगढ़ पथ पर टेंपो से बचने के प्रयास में पलटी बाइक, दो...

मोहनिया-रामगढ़ पथ पर टेंपो से बचने के प्रयास में पलटी बाइक, दो छात्र घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकारी नहर के समीप मंगलवार की शाम मोहनिया-रामगढ़ पथ पर टेंपो से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई, जिससे उस पर सवार मैट्रिक के 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल

जानकारी के अनुसार मोहनिया से मैट्रिक दूसरी पाली में परीक्षा देकर रामगढ़ के जगत सिंह के पुत्र अंतिम कुमार सिंह और सच्चिदानंद पांडे के पुत्र रवि पांडे और एक अन्य छात्र साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे इसी दौरान थाना क्षेत्र के टेकारी नहर के समीप सामने से एक टेंपो आ गया, इससे बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई।

दुर्घटना में बाइक सवार अंतिम कुमार और रवि पांडे गंभीर चोट आई है जबकि एक छात्र बाल-बाल बच गया, घायल छात्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया, अंतिम कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं दोनों छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version