Home नालंदा महिला को डायन बताकर लगाया युवक की मौत का आरोप उसी से...

महिला को डायन बताकर लगाया युवक की मौत का आरोप उसी से छूकर जिंदा कराने पर अड़े परिजन

ns news

Bihar: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में अंधविश्वास का मामला सामने आया जहां मोहल्ले वालों के द्वारा एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए युवक की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया गया फिर उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए बाहर लगी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, दरअसल बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ले के लोगों ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया और युवक की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतक थाना क्षेत्र के अखाड़ापर मोहल्ला निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद का पुत्र राजाराम कुमार है बताया जा रहा है कि राजा राम महालपर मोहल्ले में अंडे की दुकान चलाता था कुछ दिन पूर्व वह महिला अंडा खरीदने उसके दुकान पर आई थी और इस दौरान उसने युवक को छू लिया जिसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे बिहारशरीफ के क्लीनिक में भर्ती कराया गया डॉक्टर ने हार्ट में परेशानी की बात बताते हुए पटना रेफर कर दिया था जहां गुरुवार को युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद शव को बिहारशरीफ लाकर दाह संस्कार के बाढ़ ले जाने की तैयारी की गई स्थानीय लोगों का संस्कार के बिना ही परिजन शव को आरोप लगाते हुए उस महिला के घर में लाकर रख दिया की उसकी वजह से ही युवक की मौत हुई है महिला उसे छूकर जिंदा करें।

स्थानीय लोगों के अनुसार इसके पूर्व भी कई लोग साथ महिला ऐसा कर चुकी है जिसके छूने के बाद वैसे लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं हंगामे की सूचना पर मौके पहुंची बिहार से थाना पुलिस के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया बावजूद परिजन महिला को बुलाकर युवक को जिंदा करने की मांग पर है शव को आरोप लग रही महिला के घर में ही रख दिया गया, पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में लगी हुई है।

Exit mobile version