Home मोहनिया मोहनिया में कंटेनर से 28 मवेशी बरामद एक गिरफ्तार

मोहनिया में कंटेनर से 28 मवेशी बरामद एक गिरफ्तार

सिपाही को बंधक बनाकर दो नेपाली बंदी न्यायालय परिसर से फरार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक कंटेनर को जप्त किया है जिसमें 28 मवेशी लदे हुए थे पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि मवेशी लदा एक कंटेनर चेकपोस्ट पार करने वाला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना पर पुलिस के द्वारा चेकपोस्ट पर कंटेनर इंतजार किया जाने लगा, कंटेनर आने के बाद तलाशी ली तो उसमें 27 बैल और एक गाय सहित 28 मवेशी क्रूरता से लादे गए थे पुलिस को देखते ही चालक कंटेनर छोड़कर भागने में सफल रहा, खलासी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार खलासी की पहचान यूपी के मोट थाना क्षेत्र के तराना गांव निवासी अहमद का पुत्र राकिब के रूप में की गई है सभी मवेशियों को कहां ले जाए जा रहा था इस बारे में पुलिस को गिरफ्तार खलासी के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है पुलिस कंटेनर को जब्त करते हुए थाने ले आई है और इसी को देखभाल के लिए भेज दिया गया है वहीं गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 

Exit mobile version