Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक सिपाही की पहचान बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौधरी के पुत्र गुंजन कुमार के रूप में की गई है फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चल सका है घरेलू विवाद में ही गोली मारकर खुदकुशी करने की संभावना जताई जा रही, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है मृतक सिपाही अपने 3 वर्षीय पुत्र पत्नी के साथ बिहारी मोहल्ले की स्थिति किराए के मकान में रहता था वह टाउन थाने में कार्यरत था शुक्रवार की रात शहर में नाइट ड्यूटी भी किया था उसके बाद नाइट ड्यूटी कर शनिवार के अगले सुबह वह अपने घर चला गया।
इसी दौरान अचानक सिपाही ने कमरे में खुद को बंद कर लिया और अपने ही सर्विस रिवाल्वर से दाहिने तरफ कनपटी पर गोली मार ली, घटना के बाद पत्नी कुछ भी बताने में असमर्थ है उनका रो रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई है।