Home बिहार अजय देवगन पर लगा भगवान चित्रगुप्त का चरित्र हनन करने का आरोप

अजय देवगन पर लगा भगवान चित्रगुप्त का चरित्र हनन करने का आरोप

फिल्म एक्टर अजय देवगन

Bihar: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन पर भगवान चित्रगुप्त के चरित्र हनन करने का आरोप लगा है इन पर भगवान का अनादर करने और अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लीलता दिखाते हुए और अव्यवहारिक चित्रण किया गया है दरअसल सारा मामला हिंदी फिल्म ‘थैंक गॉड’ से जुड़ा है जिस का ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज हुआ था इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिन्दी फिल्म ‘थैंक गॉड’

अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के राज्य अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने पटना सिविल कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 100 के तहत चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के पास गुरुवार को परिवाद दायर किया है जिसमें एक्टर अजय देवगन के साथ साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर इन्द्र कुमार, फिल्म को पास करने वाले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और इस फिल्म के कथा, पटकथा, संवाद लेखक एवं अन्य को आरोपी किया गया है। ‌

कोर्ट में दायर किए गए परिवाद के आवेदन में लिखा गया है कि आराध्य देव चित्रगुप्त भगवान को सूट पहना कर अर्धनग्न लड़कियों के साथ दिखाया गया है जो अशोभनीय और अपमानजनक है, ट्रेलर देखने से स्पष्ट होता है कि और अभद्र और अर्मायदित तरीके से फिल्मांकन किया गया है इससे समाज के लोग आहत हुए हैं। ‌

संगठन के राज्य अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने दावा किया है कि आईपीसी की धारा 406, 420, 295A, 298, 500, 501, 120B और 32 व 65 कॉपीराइट कानून के तहत अपराध है इस मामले में एक्टर अजय देवगन सहित बाकी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Exit mobile version