Home चैनपुर मृतक का शव लेकर परिजन पहुंचे थाने मुखिया को गिरफ्तार करने की...

मृतक का शव लेकर परिजन पहुंचे थाने मुखिया को गिरफ्तार करने की मांग

लोगों को समझाते थानाध्यक्ष

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में शनिवार 12 नवंबर की सुबह 7:30 बजे राहुल कुमार की लाठी डंडे से पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या के मामले के बाद वाराणसी में शव के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजन शव को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया, तत्काल मदुरना मुखिया सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सड़क पर रोते बिलखते परिजन
सड़क पर रोते बिलखते परिजन

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल कुमार के चचेरे भाई पंकज कुमार सिंह गांव की एक लड़की के साथ शादी की नियत से गांव छोड़कर चले गए, जिसे लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, तनाव इस कदर बना हुआ था कि शनिवार की सुबह गांव के राहुल कुमार सिंह पिता राजकिशोर सिंह जो पंकज कुमार के चचेरे भाई हैं उसे 10 से 12 की संख्या में लोगों के द्वारा घेर कर लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी, जिसमें राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके साथ ही लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा राहुल कुमार के घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें 3 महिलाएं भी घायल हो गई, सभी लोग चैनपुर के बाद भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जहां सभी का इलाज हुआ।

जिसमें राहुल कुमार को रेफर किया गया, वाराणसी में इलाज के क्रम में शनिवार की शाम 3 बजे के करीब राहुल की मौत हो गई, अन्य प्रक्रिया पूरी करने के दौरान रात हो जाने के कारण रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ, जहां से शव लेकर सभी परिजन चैनपुर थाना पहुंचे, उस दौरान लगभग 200 की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों के द्वारा मांग किया जाने लगी, जिस कारण से लगभग 45 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 जो थाना से बिल्कुल सटे है, वहां जाम हो गई, हालांकि पुलिस के द्वारा लगातार गुजरने वाले वाहनों को जगह देकर निकाला जा रहा था, फिर भी अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न थी, जिसके बाद मामले को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि लड़की भगा ले जाने का आरोप मृतक राहुल कुमार के चाचा के लड़के पंकज कुमार सिंह के ऊपर लगा था, इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था वायरल वीडियो में घर छोड़कर गए लड़का एवं लड़की के द्वारा बताया गया था कि दोनों स्वेच्छा से घर छोड़कर आए हैं, जिसमें लड़की के द्वारा लड़के को खुद साथ लेकर आने की बात बताई जा रही थी, और खुद को बालिग बताया जा रहा था, मगर लड़की पक्ष वालों में इस मामले को लेकर काफ़ी आक्रोश है, इन्हीं सब के बीच 18 वर्षीय राहुल कुमार को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

आवेदन देते रामप्यारे सिंह

मृतक के दादा ने 11 लोगों के विरुद्ध दर्ज करवाई नामजद प्राथमिकी

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले रामप्यारे सिंह पिता स्वर्गीय दलई सिंह जोकि मदुरना के निवासी हैं, उनके द्वारा बताया गया है 7:30 बजे के करीब शनिवार की सुबह राहुल कुमार खेत की तरफ से लौट रहा थे, उस दौरान गांव के ही सुभाष सिंह जो कि गांव के मुखिया हैं विजय सिंह उनके भाई अरुण सिंह, शरीफ सिंह सभी के पिता स्वर्गीय राजनाथ सिंह, धर्मू सिंह पिता शरीफ सिंह, मंटू सिंह पिता झकरी सिंह, लालचंद सिंह पिता स्वर्गीय बनवारी सिंह, बृजेश सिंह पिता लालचंद सिंह, रूपेश सिंह पिता पारस सिंह, मोहन सिंह पिता स्वर्गीय गिरधारी सिंह, सरवन सिंह पिता ठाकुर सिंह सभी 11 लोगों के द्वारा उनके पुत्र राहुल कुमार को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई, राहुल कुमार को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया था जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया, 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

मृतक की मां ने सुनाई अपनी व्यथा

वही मौके पर मौजूद अन्य परिजनों में मृतक की मां मीना देवी के द्वारा बताया गया यह सभी लोग सुभाष सिंह को वोट देकर मुखिया बनाए और उन्हीं के द्वारा अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि लड़की भगाने या ना भगाने से संबंधित कोई भी बात इनके बेटे के साथ नहीं जुड़ी हुई थी, जिसे लेकर सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे हैं और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे हैं, महिला मीना देवी ने आगे बताया मुखिया सुभाष सिंह एवं उनके अन्य भाई विजय, अरुण एंव शरीफ सिंह आदि लगातार घर में पहुंचकर धमकी दे रहे है, उनके द्वारा कहा जा रहा है कि यह तो ट्रेलर है घर में से कितने लोगों की लाश निकलेगी, गिनती भूलवा देंगे, इस धमकी के बाद पूरे परिवार के सदस्यों में खौफ है कभी भी कुछ हो सकता है।

गांव में तनाव की स्थिति है उत्पन्न

वहीं इस मामले में परिजन सहित स्थानीय कुछ ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों के द्वारा, लड़की पक्ष वालों को पूर्व में ही कहा गया था कि लड़की भगा ले जाने का आरोप पंकज कुमार सिंह के ऊपर है तो आप पंकज कुमार सिंह को दंडित करें, उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाएं जो करना सो करें, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इसका कोई मतलब नहीं है, बावजूद बेगुनाह युवक राहुल कुमार सिंह के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद गांव में काफी तनाव की स्थिति कायम है, कभी भी कुछ हो सकता है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

चैनपुर थानाध्यक्ष ने कहा आरोपितों की जल्द होगी गिरफ्तारी

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मृतक के परिजनों के द्वारा शव लेकर चैनपुर थाना पहुंचा गया था, काफी संख्या में लोग भी पहुंचे थे, जिनके द्वारा तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांग की जा रही थी, उनके द्वारा मारपीट के बाद मौत से संबंधित आवेदन दिया गया है, पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version