Home मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में श्मशान घाट से बरामद की गई शराब की बड़ी खेप

मुजफ्फरपुर में श्मशान घाट से बरामद की गई शराब की बड़ी खेप

भारी मात्रा में शमशान से शराब बरामद

Bihar: बिहार में शराबबंदी की समीक्षा के बाद अब सख्ती से पुलिस शराबियों और शराब कारोबारियों के साथ शराब को पकड़ने में लगी हुई है, पुलिस ने जगह-जगह सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों से शराब पकड़ा है, लेकिन इस बार पुलिस ने श्मशान घाट में कफन के नीचे छिपाकर रखे करीब 1000 शराब की बोतलों को बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुजफ्फरपुर मनियारी थाना
मुजफ्फरपुर मनियारी थाना

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकाही श्मशान घाट से पुलिस ने 72 कार्टून यानी 640 लीटर शराब बरामद की है, शराब का मूल्य 10 लाख से ज्यादा है, श्मशान घाट से इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप के बाद पता लगाया जा रहा है, कि शराब किसने मंगवाई और कहां से भेजा जाना था, फिलहाल अभी इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस शराब बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के पास गुप्त सूचना आई थी कि पकाही श्मशान घाट में शराब की बड़ी खेप आई है जिसके बाद मनिहारी पुलिस को छापेमारी करने को कहा गया मनियारी थाने के थानाध्यक्ष अजय पासवान की नेतृत्व में पुलिस ने शमशान घाट में छापेमारी की पहली नजर में कहीं शराब नहीं नजर नहीं आई लेकिन जब कफन से ढककर रखे गए एक ढेर से कपड़े हटाए गया तो वहां भारी मात्रा में शराब मिल गई कफन के नीचे शराब देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, पुलिस ने शराब बरामद कर लिया लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि आखिर शराब किसने वहां लाया और कहां से भेजा जाना था।

वही थानेदार का कहना है कि पहली नजर में नकली शराब लग रही है, शराब की बोतलों की पैकिंग और बनावट ऐसी है जो असली शराब की नहीं होती, इसकी जांच कराई जाएगी क्या यह नकली शराब है, अगर शराब नकली तो इसे कहां बनाया जा रहा है, वहीं बिहार में यह लगभग पहला मामला है, जब श्मशान घाट से शराब कि इतनी बड़ी खेप बरामद हुई है, इससे पहले एंबुलेंस, स्कूल, पानी के टैंकर आदि शराब बरामद हो चुकी है लेकिन शमशान से शराब के कारोबार का कोई मामला पकड़ में नहीं आया था।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की शमशान में यह खेल पहले से चल रहा था, शराब सप्लाई करने वाले दो गुटों के बीच प्रतिद्वंदिता में ही किसी ने पुलिस को खबर दी, तो मामले का खुलासा हो गया लेकिन धंधेबाज नहीं पकड़ा जा सका हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version