Home गया विवाह के लिए मंदिर जा रही दुल्हन की टेंपो हुई दुर्घटनाग्रस्त दुल्हन...

विवाह के लिए मंदिर जा रही दुल्हन की टेंपो हुई दुर्घटनाग्रस्त दुल्हन सहित टेंपो में सवार दस बच्चियां हुई घायल

दुर्घटना ग्रस्त टेम्पो

Bihar: गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कथाडीह गांव में टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में दुल्हन व बच्चे सहित 10 घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा कराया जा रहा है, जानकारी के अनुसार टेंपो सहित कई वाहनों पर सवार होकर बेटी की शादी करने के लिए गुरुवार को रामपुकार मांझी गांव से बोधगया के लिए निकले थे, एक टेंपो पर दुल्हन और उनकी करीबी रिश्तेदार बच्चे सवार थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना ग्रस्त टेम्पो
दुर्घटना ग्रस्त टेम्पो

पूरा परिवार उत्साह, उमंग के साथ शादी समारोह के लिए घर से प्रस्थान किए थे, लेकिन संयोग अच्छा नहीं रहा और गांव से बोधगया जाने के क्रम में गया जिले के करियादपुर-गया मुख्य सड़क पर गुरुवार की दोपहर तेतरिया-शिवगंज गांव के बीच टेंपो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो पर सवार दुल्हन बच्चे सहित 10 लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सक के द्वारा कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रामपुकार मांझी की पुत्री रोशनी कुमारी की शादी बोधगया काली मंदिर में होनी थी, टेंपो पर सभी स्वजन सहित दुल्हन रोशनी कुमारी भी थी, दुर्घटना में टेंपो पलट गई, जिसके बाद काफी मशक्कत करने और ग्रामीणों के सहयोग से टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, घायलों में दुल्हन रोशनी कुमारी, दुल्हन की बहन तेतरी कुमारी सहित अन्य लोग घायल हैं, वही महेश मांझी के बेटी की दुर्घटना में पैर टूट गया है, दुल्हन के सिर पर भी गंभीर चोट लगी है, दुल्हन सहित तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गया के लिए रेफर कर दिया गया है, साथ ही बेहतर इलाज के उपरांत ही शादी समारोह को आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version