Home चैनपुर शराब कारोबारियों ने नहीं बख्शा श्मशान घाट वहां भी चला रहा हैं...

शराब कारोबारियों ने नहीं बख्शा श्मशान घाट वहां भी चला रहा हैं शराब कारोबार का धंधा, भारी मात्रा में जावा बरामद

बरामद जावा महुआ पाश

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा चलाई जा रही सघन छापेमारी अभियान से बचने के लिए शराब कारोबारी अब श्मशान घाट का सहारा लेना शुरू कर दिए है, अब श्मशान घाट में शव के दाह संस्कार के साथ-साथ शराब का कारोबार भी बेफिक्र होकर चल रहा है, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए श्मशान घाट से 200 लीटर जावा महुआ पाश (अर्ध निर्मित शराब) बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं छापेमारी अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खोरहाडीह के श्मशान घाट में शराब निर्माण का कार्य चल रहा है, सूचना पर तत्काल एसआई रामरतन पंडित के द्वारा श्मशान घाट में छापेमारी की गई, उस दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था।

श्मशान घाट में जांच-पड़ताल के दौरान पुआल से ढक कर रखा गया चार प्लास्टिक के बड़े-बड़े डब्बे में 200 लीटर महुआ जावा पाश बरामद किया गया, जावा महुआ पाश शराब निर्माण के लिए वहां किसके द्वारा रखा गया था, यह जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी, मौके पर से सभी 200 लीटर जावा महुआ पाश को बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाने के उपरांत मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version