Home मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, एक की हालत...

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौली गांव में गुरुवार की रात 2 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है लोगो में यह चर्चा है की जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई है, वही पुलिस अधिकारी भी जहरीली शराब की बात स्वीकार कर रहे हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि की जा सकेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Two killed, one critical in Muzaffarpur after drinking spurious liquor

In Rupauli village under Saraiya police station area of Muzaffarpur district, two people died in suspicious condition on Thursday night, while one is in critical condition, which is being treated. The same police officers are also accepting the matter of spurious liquor, but the matter can be confirmed only after the post-mortem report comes.

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रूपौली गांव में ही पार्टी हुई थी, पार्टी में सब ने खाना खाने के बाद शराब पिया था, जिसके 1 घंटे बाद ही सभी की तबियत बिगड़ने लगी, गुरुवार की सुबह स्थानीय चिकित्सकों ने इलाज किया देर शाम स्थिति और बिगड़ गई तो दोनों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात मुन्ना सिंह और अवनिश सिंह की मौत हो गई।

According to the information, there was a party in Rupuli village on Wednesday night, everyone in the party drank alcohol after having food, after which everyone’s health started deteriorating, on Thursday morning, local doctors treated the situation worse late in the evening. When they went, both were admitted to the city’s Ka Hospital, where Munna Singh and Avnish Singh died during treatment on Thursday night.

घटना की सूचना के बाद सरैया थाना की पुलिस गांव पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया, वही जिसकी हालत गंभीर है उसकी पहचान विपुल शाही रूप में की गई है, जिसका इलाज चल रहा है लेकिन इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, वही इस संबंध में एसएसपी जयंत कांत ने बताया की सरैया में दो लोगों की मौत हुई है, एक की हालत गंभीर है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

After the information of the incident, the police of Saraiya police station reached the village and took possession of both the bodies and sent them to SKMCH for post-mortem, the one whose condition is critical has been identified as Vipul Shahi, who is undergoing treatment but its condition is critical. In this regard, SSP Jayant Kant said that two people have died in Saraiya, one is in critical condition, the exact cause of death will be known only after the post-mortem report comes.

Exit mobile version