Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान पिता के द्वारा पास में पड़े बांस की मदद से बेटे को छुड़ाने की कोशिश की जाने लगे वही मां उसे खींचकर सड़क की दूसरी ओर ले जाए लगी, घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, अगले महीने ही युवक की शादी होनी थी।
दरअसल मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में निर्माण का काम चल रहा है, सोमवार की सुबह हुई बारिश से स्टेशन रोड में हुए जलजमाव ने एक 22 साल के युवक की जान ले ली, वहीं इस घटना में उसके माता-पिता बाल-बाल बच गए, जलजमाव में नगर निगम का तार टूट कर गिर गया था दिल्ली से दरभंगा के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे, कैलाश यादव उनकी पत्नी शुभकला देवी और बेटा रोहित हमसफर एक्सप्रेस से उतरे थे फिर बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे।
सड़क पर जल का भराव था रोहित के माता-पिता पानी से हटकर चल रहे थे रोहित ने जैसे ही पानी में पैर रखा उसे तेज झटका लगा और बहुत दूर जाकर नाली में गिरा उसे बचाने के लिए उसकी मां भी दौड़ी और उन्हें भी करंट लगा और वह पानी में ही गिर गई, फिर कैलाश यादव के द्वारा दोनों को बचाने के लिए आगे बढ़ा गया और उन्हें भी करंट लगा लेकिन दोबारा संभल कर पहले उन्होंने अपनी पत्नी को निकाला फिर बेटे को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, वही घटना के बाद माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक के पिता ने बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं रोहित भी साथ रहता था वह ड्राइवर का काम करता था उनका फूल का कारोबार है, घटना की सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है, वही परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है और शव लेकर दरभंगा चले गए।