Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी तकिया में बीते रात घर में कूलर बनाने के दौरान विद्युत करंट से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक युवक की पहचान ग्राम बड़ी तकिया के निवासी आलमगीर खान के 20 वर्षीय पुत्र शाहनवाज खान के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक के पिता आलमगीर खान के द्वारा बताया गया बीते रात 11 बजे के करीब कूलर में कुछ खराबी आने के कारण पुत्र शाहनवाज के द्वारा कूलर ठीक किया जा रहा था, उस समय कूलर में करंट उतर गया, और शाहनवाज विद्युत करंट की चपेट में आ गया, जिस कमरे में मृतक सोते हैं उस कमरे में अन्य और कोई नहीं था।
जिस कारण से विद्युत करंट लगने की जानकारी किसी को नहीं हो पाई, काफी देर बाद जब घर के लोगों को जानकारी मिली आनन-फानन में तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया, चिकित्सकों के जांच के दौरान युवक को मृत बताया गया, जिसके बाद सभी लोग मृतक को लेकर वापस घर लौट आए।
परिजनों के मुताबिक आलमगीर खान की कुल 3 पुत्र हैं, जिसमें मृतक शाहनवाज दूसरे नंबर पर थे, और इंटर की पढ़ाई कर रहे थे, अचानक हुए इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।