Home बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बीपीएससी में जिसने भी गड़बड़ी की है...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बीपीएससी में जिसने भी गड़बड़ी की है उसको बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की बीपीएससी में जिसने भी गड़बड़ी की है उसको बख्शा नहीं जाएगा ताकि इस तरह की गलती दोबारा ना हो, हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री सवालों से बचते भी दिखे, कॉमन सिविल कोड के सवाल पर उन्होंने CAA का जवाब दिया और टालते हुए कहा कि ये अलग मसला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बीपीएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने तुरंत ही जानकारी ली है जैसे ही बीपीएससी वालों को पता चला मैंने तुरंत इस पर एक्शन लिया और परीक्षा को कैंसिल किया, बीपीएससी के लोग देख रहे हैं कि हर जिले को जो प्रश्न पत्र भेजा गया है वह कहां से लिक हुआ है, प्रश्न पत्र भेजा जाता है और 12 बजे से परीक्षा शुरू होती है पहले कोई कैसे लिक कर दिया, कैसे वीडियो आया, जांच हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तो साफ तौर पर निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इसकी जांच की जाए और और रिपोर्ट दीजिए, यह कैसे हो सकता है इसकी जांच हो रही है और जैसे जांच हो जाएगी और जो दोषी होंगे, उनपर एक्शन होगा ताकि भविष्य में ऐसा कोई ना कर सके, इसको लेकर बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कॉमन सिविल कोड को लेकर सवाल किए जाने पर वह लगातार CAA के बारे में बोलते रहे, दोबारा पूछे जाने पर उन्होंने टालते हुए कहा कि यह अलग मसला है कॉमन सिविल कोड की बात अलग है CAA  लागू करने की बात है जहां 3 देशों के लोग हैं वहां के अल्पसंख्यक को चिन्हित करने की बात कही गई है, इसमें कोई खास बात नहीं है जो चीजें पहले से तय है 2010 में, वैसा ही रहे।

अब माता-पिता का बर्थडे किसी को कैसे पता हो सकता है 2010 में प्रोविजन है वैसा ही होना चाहिए इसमें कोई खास बात नहीं है, वही बीजेपी के नेता धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात पर सीएम नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि उनसे उनका गहरा और पुराना संबंध है, इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि मुलाकात हुई है वह बेहद निजी और व्यक्तिगत है।

Exit mobile version