Home चैनपुर मासिक गोष्ठी के दौरान बीईओ ने एचएम को दिया निर्देश इपीएफ अकाउंट...

मासिक गोष्ठी के दौरान बीईओ ने एचएम को दिया निर्देश इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम जल्द करवाएं दर्ज

मासिक गोष्ठी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में स्थित न्यू बीआरसी भवन में शनिवार प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ चैनपुर प्रखंड शिक्षा बाबूलाल साहनी की अध्यक्षता में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, उक्त गोष्टी में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मासिक गोष्ठी
मासिक गोष्ठी

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर बीईओ के द्वारा बताया गया कि प्रखंड के सभी शिक्षकों का इपीएफ अकाउंट खुल चुका है, मगर उसमें नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं करवाया गया, जिसे लेकर सभी शिक्षकों को अपने-अपने इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज करवाने को लेकर निर्देशित किया गया है, जिसका समय निर्धारित है।

साथ ही नॉमिनी का आधार नंबर, जन्म तिथि, पता और नॉमिनी का बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज कराना है। इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम और अन्य जानकारी कैसे डाला जाएगा, जिसकी विधिवत जानकारी बीआरपी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा प्रधानाध्यापकों को दी गई है।

बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्र छात्राओं का नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के भी निर्देश दिए गए हैं, प्रत्येक विद्यालय में से 10 बच्चों के फॉर्म ऑनलाइन किया जाना अनिवार्य है, इसके साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के लिए खुलवाए गए खाते से संबंधित भी जानकारी शिक्षकों को दी गई।

बताया गया कि कैसे एमडीएम के पोर्टल पर विद्यालय का पंजीकरण करना है, जिसके बाद कैसे चेकर मेकर और वेंडर अकाउंट बनाना है, इन सभी के विषय में विधिवत जानकारी देते हुए लोगों को समझाया और बताया गया, बैठक के दौरान प्रखंड साधन सेवी राजेश सिंह सहित अन्य विनोद पांडे, हृदय नारायण सिंह एवं सभी प्रधानध्यापक मौजूद रहे।

Exit mobile version