Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि 11 मई को उनके छोटे भाई के लड़के की शादी थी, उसी में परिवार के लोग खाना खाने खिलाने में व्यस्त थे, तभी गांव के ही 3 लोग घर पर आए और मारपीट करने लगे इस दौरान उनके द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की गई, घरवालों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल, सोने की चैन और 5 हजार रूपए लेकर फरार हो गए।
इस दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव भी किया गया, इसके बाद भी उनके साथ मारपीट की गई जिससे पूरा परिवार दहशत में है, पीड़ित महिला ने शनिवार को मोहनियां थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि आरोपी परेशान कर रहे हैं।
आवेदन के आलोक में मोहनिया थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि नरौरा ग्राम निवासी बलराम साह गांव ने तीन लोगों के पर मारपीट और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है, शनिवार को एक महिला थाने में आई और आरोपियों पर परेशान करने का आरोप लगाया जिसके आलोक में एक आरोपी मुन्ना साह को गिरफ्तार कर लिया गया है।