Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार को मुखिया राजेश प्रसाद अपने निजी वाहन से सवार होकर मोहनिया आ रहे थे इसी दौरान गांव के समीप ही दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनके वाहन को रुकवाया उनसे उतरने को बोला जब मुखिया नहीं उतरे तो मारपीट शुरू कर दी गई जिसमें उनको चोटें आई हैं दिए गए आवेदन में इस बात का जिक्र करते हुए मुखिया ने तीन नामजद और एक अज्ञात पर मारपीट का आरोप लगाया है, वही मारपीट के मामले को लेकर फरार चल रहे मुखिया को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से अजा अजजा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि डंडवास पंचायत के मुखिया राजेश प्रसाद सहित चार लोगों के विरुद्ध भोखरी ग्राम निवासी भानु पासवान ने गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अजा अजजा भभुआ थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि तीन आरोपी फरार थे जिसमे मुखिया का भी नाम शामिल था शुक्रवार को जैसे ही में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।