Home नवादा फर्जी जॉब ऑफर के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी समेत 4...

फर्जी जॉब ऑफर के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

Bihar:  नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा साइबर ठगी करने वाले 1 आरोपी एवं 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। दरसल एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमुख्य आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब और भारत की नंबर वन टेलिकॉम 5G कंपनी के नाम पर लोगों को ठगता था। वह घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के नाम पर मैसेज भेजने और कॉलिंग का काम देने का झांसा देता था। आरोपी लोगों को हर महीने 22,500 से 75,500 रुपये कमाने का लालच देता था। साथ ही मुफ्त लैपटॉप और मोबाइल देने का प्रलोभन भी देता था। वही इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए पूरे भारत के अखबारों में विज्ञापन दिए जाते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और एक कीपैड बरामद किया गया है। इस मामले में साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। वही इस घटना पर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर टीम गठन किया गया और फ्रॉड करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version