Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिताढी़ में कुछ समय पूर्व गाली गलौज मारपीट और फायरिंग एवं रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी राजू यादव पिता दुलार यादव ग्राम निरंजनपुर का निवासी बताया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कुछ समय पुर ग्राम चिताढ़ी में ग्राम निरंजनपुर के तीन लोगों के द्वारा एक दुकानदार के साथ मारपीट, गाली-गलौज और डराने धमकाने के उद्देश्य से फायरिंग किए जाने की बात बताते हुए आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर कांड संख्या 94/22 दर्ज हुआ।
इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से एक वीडियो क्लिप भी उपलब्ध करवाई गई थी, जिसमें आरोपितों के द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था, हाथ में आर्म्स भी था, तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले के एक अभियुक्त विभु यादव पिता स्वर्गीय भाई राम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उसी मामले में फरार चल रहे राजू यादव पिता दुलार यादव निरंजनपुर को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, एक अन्य मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।