Home जमुई मायके से ससुराल वापस लौट रही विवाहिता 3 वर्षीय बच्चे के साथ...

मायके से ससुराल वापस लौट रही विवाहिता 3 वर्षीय बच्चे के साथ हुई गायब

गायब पत्नी गुड़िया देवी

Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता के 3 वर्ष के बच्चे के साथ लापता होने का मामला सामने आया है, दरअसल बुधवार को विवाहिता अपने मायके शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पनहेसा गांव से ससुराल जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैयार गांव आने के लिए चली थी लेकिन बीच रास्ते में ही लापता हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुत्र किट्टू कुमार

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

पत्नी के लापता होने पर कैयार गांव निवासी रोहित कुमार ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चल सका जिसके बाद थक हार कर शेखोपुरसराय थाना में लिखित आवेदन देने पहुंचे लेकिन थानाध्यक्ष ने दूसरे क्षेत्र का मामला को बताकर पल्ला झाड़ लिया जिसके बाद रोहित कुमार सिकंदरा थाना पहुंचे वहां भी थानाध्यक्ष ने शेखोपुरसराय का मामला बताकर स्थानीय थाने में आवेदन देने की बात कही दोनों थाने व जिला के चक्कर लगाते-लगाते 6 दिन बीत गए जिसके बाद वह शेखपुरा एसपी से मिले और अपनी आपबीती बताई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”77″ order=”desc”]

एसपी के निर्देश पर शेखोपुरसराय थाने में विवाहिता एवं उसके 3 वर्षीय पुत्र के गायब होने का मामला दर्ज किया गया है, दरअसल कैयार गांव निवासी स्वर्गीय सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार की पत्नी गुड़िया देवी अपने 3 वर्षीय पुत्र किट्टू कुमार के साथ अपने मायके शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय अंतर्गत पनहेसा गांव से बीते 27 जुलाई को जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैयार गांव के लिए निकली थी लेकिन वह नहीं पहुंच सकी, रास्ते में ही अपने बेटे के साथ लापता हो गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”81″ order=”desc”]

विवाहिता के पति रोहित कुमार ने बताया कि जिस दिन वह अपने मायके से चली थी उस दिन मोबाइल से बात कर रही थी और देर शाम तक फिर बात नहीं हो सकी, दूसरे दिन फिर वह किसी के पास कैद होने की बात बताई लेकिन वह लोकेशन नहीं बता पा रही थी उसके साथ मारपीट करने एवं प्रताड़ित करने जैसा सुलूक करने की बात डरी सहमी-सहमी आवाज में अपने व्हाट्सएप मैसेज से बता रही है, उसे एक कमरे में बंद रखने की भी बात बताई है, जिससे अपहरण की आशंका जताई जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

Exit mobile version