Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
सुधीर कुमार ओझा एडवोकेट होने के साथ ही राष्ट्रीय लोजपा में प्रादेशिक महासचिव भी थे राष्ट्रीय लोजपा एनडीए गठबंधन का हिस्सा है इसी वजह से राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री हैं जब उन्हें पता चला कि महासचिव ने इस तरह का परिवाद दायर किया है तो उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज को तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”42″ order=”desc”]
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शरण अग्रवाल के अनुसार इस संबंध में रविवार को प्रादेशिक अध्यक्ष प्रिंस राज की तरफ से एक आदेश जारी कर 6 साल के लिए एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा को पार्टी से निकाल दिया गया है दल विरोधी कार्य में लिप्त रहने और अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी ने उन्हें दोषी पाया है इसलिए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]
गठबंधन में होने के बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और नागरिक उड्डयन मंत्री के खिलाफ परिवाद कोर्ट में दायर किया था यह पहले एक्टर सलमान खान सहित कई बड़ी हस्तियों खिलाफ भी मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर कर चुके हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]