Home मोहनिया पुलिस ने पिकअप से 12 मवेशियों के साथ 2 तस्कर को किया...

पुलिस ने पिकअप से 12 मवेशियों के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar:  कैमूर जिले के मोहनियां थाना के पुलिस के द्वारा मंगलवार को एक पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादे गए  12 मवेशियों को बरामद किया गया है। इसके साथ ही वाहन के चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगो की पहचान सासाराम वार्ड संख्या 19, थाना-नगर निवासी मो0 शकील के पुत्र औरंगजेब व भभुआ थाना के बबुरा ग्राम निवासी मो0 जसीम के पुत्र वसीम के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले की जानकारी देते हुए मोहनियां के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी के द्वारा बताया गया की मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की भभुआ की ओर से एक पिकअप (बीआर 01जी एन3691) आ रही है। जिस पर क्रूरतापूर्वक मवेशी लादे गए हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर चांदनी चौक पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान भभुआ की तरफ से आ रही एक पिकअप को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। वाहन में 12 मवेशी क्रूरतापूर्वक लादे गए थे। मवेशी सहित पिकअप को जप्त कर चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।

 

Exit mobile version