Home मोहनिया महिला यात्री के छूटे बैग को GRP ने लौटाया बैग में था...

महिला यात्री के छूटे बैग को GRP ने लौटाया बैग में था नगद रुपए और जेवर

बैग में रखे सामान का मिलान करते थानाध्यक्ष

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया भभुआ रोड स्टेशन के जीआरपी ने गुरुवार को एक महिला यात्री के छूटे बैग को लौटाया, जिसमें 80 हजार नगद और करीब ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण थे, इससे यात्री परिजनों में खुशी है, वही जीआरपी के इस काम की काफी चर्चा हो रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ रोड स्टेशन

बताया जा रहा है कि छह दिन पूर्व मोहनियां थाना क्षेत्र के बढूपर ग्राम निवासी सुमन कुमार ठाकुर संबलपुर जाने के लिए सपरिवार 18612 संबलपुर एक्सप्रेस में सवार हुए तभी भीड़ होने के कारण उनका ट्रॉली बैग स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर छूट गया फिर खुलने के बाद बैग की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि बैग छूट गया है जिसके बाद सुमन ठाकुर ने अपने भाई गोविंद ठाकुर को भभुआ रोड भेजा उन्होंने बताया कि जीआरपी प्लेटफार्म पर तैनात सिपाही ने ट्रॉली बैग को सुरक्षित रखा है जो प्लेटफार्म पर लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ था।

इसके बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें चाबी लेकर बुलाया, संसंबलपुर से सुमन ठाकुर व पत्नी के साथ चाबी लेकर गुरुवार को जीआरपी थाना पहुंचे और यहां बैग को खोलकर उसमें रखे गए सामान का मिलान किया गया सभी सामान सुरक्षित रखा हुआ था, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बैग को सुमन ठाकुर की पत्नी को सौंप दिया, थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा में जीआरपी तत्पर है, 17 जून को प्लेटफार्म संख्या तीन पर उक्त रेल यात्री का ट्रॉली बैग छूट गया था, जिसे सुरक्षित रखा गया था गुरुवार को उसे रेल यात्री को लौटा दिया गया।

Exit mobile version