Home मुंगेर मटन-चावल खाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने बरसायें भीड़ पर...

मटन-चावल खाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने बरसायें भीड़ पर डंडे

ns news

Bihar: मुंगेर में रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह के भोज में बवाल हो गया दरअसल मटन-चावल भोज का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे भीड़ बेकाबू हो गई और इसे काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने हल्का बल प्रयोग किया जिसके बाद लोग एक दूसरे को धक्का देकर भागते नजर आए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल 2019 में कार्यकर्ताओं के सम्मान भोज की शुरुआत ललन सिंह ने की थी इसमें मटन-चावल के अलावे शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होती है रविवार को पोलो मैदान में भोज का आयोजन किया गया सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ता दूरदराज से पहुंचने लगे मैदान के सभी गेट खोल दिए गए थे लेकिन भीड़ इतनी जुट गई कि पुलिसकर्मी को भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।

ns news

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सांसद ललन सिंह सहित जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे सम्मान भोज के लिए झारखंड से लगभग 100 से अधिक कुशल कारीगरों को बुलाया गया था कारीगरों ने करीब 2 दर्जन से अधिक मिट्टी का चूल्हा बनाया था, सांसद ललन सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं के लिए यह सम्मान भोज साल 2019 में शुरू किया था इसकी शुरुआत बिहार के मुंगेर से ही हुई थी।

कोविड के कारण पिछले 3 साल यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था बीते महीने लखीसराय में यह सम्मान भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस समारोह में लगभग 30 हजार कार्यकर्ता के लिए व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान में बड़े पैमाने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं पहुंचे थे।

Exit mobile version