Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर एसबीआई बैंक एवं प्रखंड मुख्यालय के बीच भभुआ चैनपुर मार्ग में बीते 11 मई बुधवार की शाम बाइक एवं ऑटो की टक्कर में बाइक चालक की मौत के मामले को लेकर मृतक के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में अज्ञात वाहन से टक्कर की बात बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक के पिता जिलाजीत राम पिता स्वर्गीय सोमारू राम ग्राम सोनरा वार्ड संख्या 2 थाना बेलांव के निवासी के द्वारा बताया गया है, इनके पुत्र 11 मई की सुबह बाइक से वाराणसी गए थे, वापस घर लौटने के क्रम में चैनपुर बाजार से पूरब लगभग 200 मीटर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पुत्र की मौत हो गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें अज्ञात वाहन से टक्कर की बात बताई गई है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।