Home शिवहर मवेशी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पथराव, तीन...

मवेशी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पथराव, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

दंपति गिरफ्तार

Bihar: शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबारी गांव में मवेशी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर उसकी पत्नी ने पथराव कर दिया इससे आरोपी पुलिस से छूट गया जिसके बाद पति-पत्नी दोनों पुलिस पर पथराव करने लगे इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बाद में थानाध्यक्ष ने थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुला कर आरोपी उदय यादव के घर नाकेबंदी की और उसके साथ उसकी पत्नी रानी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया, थानाध्यक्ष ने बताया कि अंबारी गांव के स्वर्गीय अशोक महतो की विधवा मंती देवी की एक कीमती दुधारू मवेशी की चोरी पिछले साल अगस्त में हो गई थी इस चोरी के मामले में बरबीघा प्रखंड के गांव घाटीगांव निकट सड़क पर संचालित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर उदय यादव के रूप में हुई थी।

कुछ सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची इस बीच आरोपी की पत्नी अचानक उग्र हो गई और टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस की टीम पीछे हट गए और महिला पति को पुलिस से छुड़ाने में सफल हो गई, जिसके बाद पति पत्नी दोनों मिलकर पुलिस पर पथराव करने लगे जिसके बाद थाने से अतिरिक्त महिला और पुरुष पुलिस को बुलाकर दंपति को गिरफ्तार किया गया पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर घायल करने की एफआईआर दर्ज की गई है और दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version