Home चैनपुर मरीजों की सुविधा बढ़ाने को रोगी कल्याण समिति की बैठक में चर्चा

मरीजों की सुविधा बढ़ाने को रोगी कल्याण समिति की बैठक में चर्चा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में सोमवार रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई बैठक में मरीजों को अन्य और क्या सुविधाएं दी जाए, जिससे संबंधित समिति के लोगों के द्वारा चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया, रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल में आने वाले मरीजों को अन्य और क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं जिस पर चर्चा हुई, इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति के कोष से अस्पताल में अन्य जरूरी लंबित कार्यों पूरा करने संबंधित भी चर्चा की गई।

विशेष जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी के द्वारा बताया गया रोगी कल्याण समिति रोगियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करती है, इसमें कुल 9 मेंबर है, मरीजों के द्वारा चिकित्सा सुविधा लेने के लिए जो 2 रुपए की पर्ची कटाई जाती है, प्रतिदिन प्राप्त होने वाले पैसों के लिए एक कोष है, उसमें जमा राशि के उपयोग के लिए इस समिति का गठन हुआ है, समिति के माध्यम से अस्पताल में अन्य जरूरी सुविधाएं सहित मरीजों को अन्य और क्या बेहतर सुविधा दी जा सकती है, उसे संबंधित कार्य किया जाता है।

सोमवार को हुए रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल के 2 कमरों के टूटे हुए दरवाजे एवं अस्पताल के रंग रोगन के कार्य से संबंधित चर्चा हुई, जिस पर सभी लोगों की सहमति बनी है, जल्द ही उस कार्य को पूरा करवाया जाएगा, रोगी कल्याण समिति के मेंबरों में सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह, अनुपम पांडे, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दीवान सज्जन खान, डॉक्टर रामअवध शर्मा, डॉक्टर राज शेखर सिंह जोकि समिति के सचिव है, इसके साथ ही उमाशंकर उपाध्याय सहित अन्य मेंबर उपस्थित रहे।

Exit mobile version