Home चैनपुर नवरात्रि को लेकर हरसू ब्रह्म धाम समिति की बैठक में लिए गए...

नवरात्रि को लेकर हरसू ब्रह्म धाम समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्रि को लेकर समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनके द्वारा विचार विमर्श के उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बैठक से संबंधित जानकारी लेने पर हरसू ब्रह्म धाम न्यास समिति के अध्यक्ष सह चैनपुर के अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्रि को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहराव एवं उनके अन्य सुविधाओं को लेकर बैठक की गई है, बैठक में सामुदायिक शौचालय, साफ-सफाई आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था एवं लाइट बत्ती आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए धाम पर पुलिस बल की तैनाती इसके साथ ही मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में ठहराव बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श के दौरान सहमति बनी है।

जिसके लिए मंदिर समिति के द्वारा चैनपुर थाने में लिखित सूचना देते हुए धाम पर पुलिस बल की तैनाती एवं आसपास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र दिया जाएगा।
इसके साथ ही पूजा समिति के निजी वॉलिंटियर भी रहेंगे जिनके द्वारा निगरानी की जाएगी, किसी भी स्थिति में दर्शन पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो।

आपको बताते हैं चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम में नवरात्रि के पहर उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश एवं बिहार के काफी संख्या में लोग दर्शन पूजन को पहुंचते हैं, हरसू ब्रह्म धाम को लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी आस्था है, हालांकि पिछले 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण को ले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लंबे समय तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था, जिस कारण से इस वर्ष नवरात्रि में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर मंदिर समिति पहले से ही विधी व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है, उक्त मौके पर हरसू ब्रह्म धाम न्यास समिति के सभी सदस्य सहित कुछ समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

दिव्यांगता शिविर में 200 से अधिक दिव्यांगों की हुई जांच

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सीएचसी सेंटर में बुधवार दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया जहां 200 से अधिक दिव्यांगों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना आवेदन जमा किया गया, जिसकी जांच मौजूद चिकित्सकों के द्वारा की गई, आयोजित शिविर में चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद, डाॅ सतीश कुमार सिंह, डॉ पवन प्रताप सिंह एवं चैनपुर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी अंशु कुमार मौजूद रहे।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया दिव्यांगों का सर्टिफिकेट बनाने के लिए शिविर का आयोजन बुधवार को चैनपुर सीएचसी सेंटर में किया गया जिसमें 200 के करीब दिव्यांगों के द्वारा आवेदन जमा किया गया था, जिनकी जांच डॉक्टर रितेश कुमार सिंह एवं डॉक्टर पवन प्रताप सिंह के द्वारा किया गया, दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिए गए सभी आवेदनों की जांच के उपरांत उन सभी का दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

 

Exit mobile version