Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में चैनपुर सीएचसी के प्रभारी के द्वारा कोविड की तैयारियों को लेकर सभी उप स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी के साथ बैठक की गई, बैठक में कोविड की तैयारियों से संबंधित समीक्षा हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया कोविड के मरीजों के लिए एक स्पेशल वार्ड 10 बेड का तैयार है सभी बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है, इसके साथ ही कोविड की सभी दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद है, कोविड के मामले कम होने के बाद सिर्फ चैनपुर सीएचसी में ही कोरोना की जांच चल रही थी।
मगर प्राप्त निर्देश के आधार पर अब सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र आदि केंद्रों पर भी कोरोना जांच शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है, संबंधित सेंटरों के चिकित्सक एवं एएनएम को निर्देशित किया गया है कोविड से संबंधित अगर कोई मरीज पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तत्काल उसे चैनपुर सीएचसी भेजेंगे जहां कोविड से संबंधित अन्य जांच के उपरांत चिकित्सा सुविधा प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वैसे मरीजों के ऊपर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है जिन्हें सर्दी खांसी बुखार सहित कोरोना से संबंधित अन्य और कोई लक्षण दिखे तो प्राथमिकता के आधार पर उनका कोरोना जांच संबंधित सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी करेंगे, ताकि अगर व्यक्ति संक्रमित है, तो स-समय उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके बैठक में हेल्थ मैनेजर अजय कुमार सिंह सहित सभी एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।