Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार शिवहर नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर कहतरवा निवासी संतोष साह ने अपनी पुत्री की शादी मुजफ्फरपुर जिले के कफेन निवासी श्याम साह के पुत्र राम कुमार के साथ तय की थी, 27 सितंबर 2020 को छेकाई की रस्म की गई थी जिसमें श्याम साह के लड़के को जेवरात समेत लाखों का उपहार दिया गया था, साथ ही छेकाई की रस्म में आए 14 लोगों को भी विदाई में वस्त्र, नकदी व उपहार समिति 5 लाख से अधिक रुपए खर्च किए गए थे अप्रैल 2021 में शादी तय की गई थी लेकिन बाद में वर पक्ष ने रंग बदलना शुरू कर दिया और दहेज के लिए मोटी रकम की डिमांड की गई साथ ही बाद में शादी तोड़े जाने की जानकारी दी।
जिसे लेकर लड़की के पिता के द्वारा पंचायती भी की गई लेकिन वर पक्ष शादी नहीं करने पर अड़ा रहा जिससे नाराज लड़की के पिता ने शिवहर सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी कोर्ट के आदेश पर 17 अप्रैल 2021 को नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की जिसमें लड़का राम कुमार साह, पिता श्याम शाह, मां वीणा देवी, भाई के पुत्र रामकुमार, भाई रघुनंदन साह एवं मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी बाबूलाल साह समेत 5 को आरोपित किया गया था प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।