Home भगवानपुर मारपीट करने वाले पूर्व मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने भेजा जेल

मारपीट करने वाले पूर्व मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने भेजा जेल

हत्या

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया प्रत्याशी भूषण राम को पुलिस ने कई बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बताया जा रहा है कि बीते रात यानी शुक्रवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के टोडी गांव में किसी के घर बारात आई थी जिसमें भगवानपुर गांव के कुछ बदमाशों पहुंचकर उसी गांव के गायत्री नोनिया के लड़के को मारपीट रहे थे तब पूर्व बीडीसी पुत्र ने ऐसा करने से मना किया जिसके बाद सभी बदमाशों के द्वारा पूर्व बीडीसी के पुत्र चंचल कुमार व सरतेज कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जैसे ही जख्मी लोगों का इलाज स्वास्थ्य कर्मियों ने शुरू किया 20 से 25 के संख्या में लाठी डंडा और रोड लेकर बदमाश अस्पताल में घुस गए और मारपीट करना शुरू कर दिया, मारपीट जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वही स्थिति को गंभीर देखते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद भी दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पुलिस का सायरन सुनते ही सभी बदमाश भाग निकले वहीं पूर्व मुख्य प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ लिया।

पूर्व बीडीसी पति श्यामसुंदर राम ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अपने भतीजा अपने पुत्र व पत्नी को मारपीट करने का आरोप पूर्व मुखिया प्रत्याशी सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया गया है, इस संबंध में रात्रि में स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक राजेश पंडित ने बताया कि जैसे ही हम दोनों घायलों का इलाज कर रहे थे 20 से 25 की संख्या में लोग आए और अस्पताल में घुसकर जख्मी को पुनः मारपीट करना शुरू कर दिया बीच-बचाव में स्वास्थ्य कर्मियों को भी लाठी की चोट सहनी पड़ी, अगर पुलिस समय पर नहीं आती तो मामला और बढ़ जाता वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि श्यामसुंदर राम के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पूर्व मुखिया प्रत्याशी को जेल भेज दिया गया है, मारपीट में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version