Home पटना शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचे बाराती, लड़की ने महिला थाने...

शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचे बाराती, लड़की ने महिला थाने पहुंच दिया लिखित शिकायत

दहेज लोभी

Bihar: पटना में शादी के दिन वर पक्ष के लोग बरात लेकर लड़की वालों के यहां नहीं पहुंचे, जहां एक ओर शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी शादी में शामिल होने वाली सभी गेस्ट आ चुके थे, जयमाला की तैयारी चल रही थी, वही लड़के पक्ष वाले दहेज नहीं मिलने को लेकर बरात नहीं ले कर आए, जिसके बाद लड़की ने भी दहेज लोभी को सबक सिखाने का मन बनाया और महिला थाने में पहुंच इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दहेज लोभी
दहेज लोभी

दरअसल 13 दिसंबर को शादी होने वाली थी, वधू पक्ष के लोग बरात आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन देर रात तक बराती दरवाजे पर बरात लेकर नहीं पहुंचे जिसके बाद सभी गेस्ट अपने अपने घर लौट गए, जब बाराती नहीं आए तब लड़की वाले लगातार फोन कर रहे थे लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया तभी लड़के वालों ने एक मैसेज भिजवाया कि दहेज की रकम पूरी नहीं मिली है इसलिए शादी तोड़ रहे हैं, दहेज में 2 लाख कम मिलने से नाराज लड़के वालों ने शादी तोड़ दी, जिसके बाद लड़की ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया और महिला थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि अब लड़का पक्ष थाने में बुलाया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं पीड़िता ने बताया कि शादी की सभी तैयारी लड़के वालों की रजामंदी से हुई थी, दहेज को लेकर लड़की वाले इस तरह की हरकत करेंगे इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं हुआ था।

पीड़िता ने बताया कि साढ़े तीन लाख कैश, सोने की अंगूठी, कपड़े और शादी में खर्च के लिए एक लाख 65 हजार रुपये पहले ही लड़के वालों को दिए जा चुके थे लेकिन जिस दिन शादी थी उस दिन यह कहा गया कि जब तक 2 लाख रुपए नहीं मिलेंगे तब तक बरात दरवाजे पर नहीं पहुंचेगी, वही एक व्यक्ति के माध्यम से शादी को तोड़ने का मैसेज पहुंचा दिया गया जिसके बाद पीड़िता ने इन दहेज लोभी को सबक सिखाने का मन बना लिया है और महिला थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version