Home रामगढ़ मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री को बदमाशों ने देवहलियां में मारी...

मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री को बदमाशों ने देवहलियां में मारी गोली

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहलियां बाजार में दोपहर 1:30 बजे मत्स्य सहयोग समिति के मंत्री विजयमल चौधरी को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लहूलुहान कर दिया इसके बाद स्कोर्पियो सवार जख्मी मत्स्यजीवी मंत्री सीधे रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”55″ order=”desc”]

पुलिस ने जख्मी के फर्द बयान के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि विजयमल ने अपने बयान में कहा कि वह जमुरना गांव की अपनी प्रेमिका के बुलावे पर गया था वहां पहुंचे तो उनकी प्रेमिका स्कॉर्पियो में बैठी वही से देवहलिया बाजार पहुंचे झा उन्होंने अपनी स्कार्पिओ कड़ी की तभी दो बाइक सवार 4 बदमाशो ने गोली मार दी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]

वही रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विजयमल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह कोहरौला से लौट राजू थे तभी देवहलियां हाईस्कूल के गेट के पास मुझे गोली मारी गई गोली मारने वालों को पहचान गया हूं पुलिस को बताऊंगा बताते चले कि एक साल पहले भी 18 अप्रैल की रात को अकोढ़ी गांव में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में भी विजयमल चौधरी को गोली मारी गई थी तब ट्रामा सेंटर में लंबे इलाज के बाद जान बची थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”51″ order=”desc”]

Exit mobile version