Home पूर्वी चम्पारण सरफिरे आशिक ने नींद में सो रहे पूरे परिवार को तेजाब से...

सरफिरे आशिक ने नींद में सो रहे पूरे परिवार को तेजाब से नहलाया स्थिति गंभीर

ns news

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया शहर वार्ड संख्या-16 के बालिका उच्च विद्यालय के निकट एक किराए के मकान में नींद में सो रहे पूरे परिवार को एक सरफिरे आशिक़ ने तेजाब से नहला दिया जिससे उनकी स्थिति गंभीर है घायलों में महिला, उनके पति, पुत्र और 3 वर्षीय पुत्री शामिल है, सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सभी घायल मूल रूप से पिपरा थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं जो चकिया में किराए के मकान में रहते थे पीड़ित महिला के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के साहिबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धा बलथी निवासी आरोपी महेश भगत पिता-रामजी भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि महिला का महेश भरता से सब पिछले कई सालों से प्रेम संबंध था आरोपी महेश भगत के द्वारा महिला से कोर्ट मैरिज करने की भी बात सामने आई है रविवार की रात आरोपी महिला के घर पहुंच पति के सामने उसे जबरन साथ ले जाने लगा इस बात को लेकर आरोपी और उसके पति के बीच विवाद भी हुआ उस समय तो महेश वह से चला गया लेकिन रात्रि आया और सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश कर गया और बरामदे में सो रहे पूरे परिवार को तेजाब से नहला दिया।

Exit mobile version