Home बिहार पीएम आवास से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री देंगे मकान

पीएम आवास से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री देंगे मकान

मुख्यमंत्री आवास निर्माण योजना

Bihar: पीएम आवास योजना में प्रतीक्षा की सूची में रह रहे गरीबों के भी मकान बनेगे, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पक्का मकान देंगे, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 1996 के पूर्व विभिन्न आवास योजनाओं के तहत समुहों में निर्मित आवास जो वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था हैं लेकिन पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला ऐसे व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने के के लिए सीएम आवास योजना की शुरुआत हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम आवास योजना

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ प्रारम्भ की गयी है, इस योजना के तहत वैसे परिवार जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में शामिल नहीं है, उन्हें आवास निर्माण के लिए एक लाख बीस हजार मिलेगा जबकि आईएपी जिलों में एक लाख तीस हजार रूपये की दर से तीन किस्तों में आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध करायी जाती है।

उग्रवाद प्रभावित जिला औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, रोहतास, जमुई, मुंगेर, नवादा, कैमुर सीतामढ़ी और पश्चिम चम्पारण में एक लाख तीस हजार की सहायता राशि तीन किस्तों में आवास निर्माण की प्रगति के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी, इस योजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल बजट अस्सी करोड़ में से प्रथम चैमाही के लिए 33 प्रतिशत राशि यानि छब्बीस करोड़ चालीस लाख रूपयों की स्वीकृति देते हुए इसकी विमुक्ति एवं व्यय की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है, चमकी बीमारी से प्रभावित प्रभावित परिवारों को भी लाभ मुजफ्फरपुर जिला के पांच ए.ई.एस. यानी चमकी रोग से प्रभावित प्रखण्डों के सभी परिवारों को आवास का लाभ दिया जाना है।

Exit mobile version