Home चैनपुर पुर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट दोनों पक्षों ने दर्ज...

पुर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ी में दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट में एक पक्ष से 2 लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल है, दोनों पक्षों के लोगों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ, जिसके उपरांत दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

घायलों में प्रथम पक्ष से इनामुलहक खान पिता स्वर्गीय कलीम खान एवं उनका लड़का शामिल है, मारपीट के मामले को लेकर इनामुलहक के द्वारा चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है यह बिऊर के निवासी हैं 25 जनवरी 2023 की शाम 7:00 बजे इनका लड़का मुडी़ में हरिद्वार सिंह के डेयरी पर दूध देने के लिए गया था, उसी जगह अभिषेक कुमार पिता शिवजी सिंह अभिषेक सिंह पिता भान सिंह एवं अनिल साह उर्फ थोथा साह पिता बिरेंद्र साह तीनों ग्राम मुड़ी के निवासी के द्वारा इनके लड़के के साथ गाली गलौज और मारपीट किया जाने लगा, इस बात को जब यह पूछने के लिए उन लोगों के घर गए तो सभी लोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए इनामुलहक के साथ भी मारपीट की गई, मारपीट के दौरान जेब में रखे 3 हजार रुपए भी निकाल लिए।

वहीं दूसरे पक्ष से अभिषेक कुमार पटेल पिता शिव जी पटेल घायल हैं इनके द्वारा भी चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई जिसमें बताया गया है हरिहर सिंह के डेयरी फार्म पर यह दूध पहुंचाने के लिए गए थे उस दौरान अरशद खान का साला नाम नहीं मालूम एवं एनामुल खान मास्टर का लड़का उनका भी नाम नहीं मालूम दोनों ग्राम बिऊर के निवासी है गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, हो हल्ला की आवाज सुनकर जब घरवाले दौड़े तो सभी लोग मौके पर से भाग निकले, इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित सूचना मिली घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है, दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version