Home पूर्णिया भूमि विवाद में थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पति...

भूमि विवाद में थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पति पत्नी ने किया थाने के बाहर धरना प्रदर्शन

Bihar: पूर्णिया जिले के हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला थाने के बाहर थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठ गई, दरअसल मामला भूमि विवाद का है महिला का आरोप है कि थानाध्यक्ष के द्वारा मिलीभगत कर मैनेज करने की कोशिश की गई है, वह कई बार थाने गई लेकिन इस पर कोई कारवाई नहीं की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बताया जा रहा है कि महिला का नाम सोनिका पाहुजा है, सोमवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर लाइव आकर हाट थाना प्रभारी खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गई है उसे प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं थोड़ी देर बाद महिला का पति भी धरने पर बैठ गया और सड़क जाम कर खूब हंगामा किया, बड़ी संख्या में पुलिस बल भी थाने से बाहर आई और दोनों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन इनका प्रदर्शन जारी रहा।

धीरे-धीरे पूरा थाना चौक में भीड़ जुट गई जिसके बाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क से गाड़ियों को हटाते हुए पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, ‌महिला सोनिका पाहुजा ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार में जमीनी विवाद चल रहा है इसको लेकर वह कई बार थाने गई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, महिला का कहना है कि थानाध्यक्ष के मामले में मिलीभगत कर मैनेज करने की कोशिश की है वही दूसरी तरफ विधि व्यवस्था का उल्लंघन करने और सड़क जाम करने के आरोप में पुलिस ने पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार किया है।

खुद पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद में जब आवेदन आया था तो स्थलीय जांच में सोनिका और उनके पति भू राजस्व कर्मचारी धमदाहा ज्ञान कुमार द्वारा परेशान करने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद मामला जांच में ही था अगर कोई दिक्कत थी तो वरीय अधिकारी शिकायत करनी थी लेकिन सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version