Home बिहार ग्राम पंचायतों में कराया जाएगा शवों के दाह संस्कार के लिए दाह...

ग्राम पंचायतों में कराया जाएगा शवों के दाह संस्कार के लिए दाह संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण

Bihar: बिहार सरकार पंचायती राज विभाग की तरफ से अब प्रदेश के ग्राम पंचायतों में शवों के दाह संस्कार के लिए एक नई योजना चलाई जानी है, इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है अब बिहार के ग्राम पंचायतों में शवों के दाह संस्कार के लिए दो संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा, इससे स्थानीय लोगों को शव का दाह संस्कार में सुविधा होगी अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी
पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 15वें वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों में शवों के दाह संस्कार के लिए दो संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

सरकार की तरफ से इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है मुक्तिधाम में एक टॉयलेट बनाने के लिए करीब 78 हजार का अनुमान है जबकि हैंडपंप के निर्माण में 58 हजार खर्च आने का अनुमान है, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस नए मॉडल के मुक्तिधाम स्तर का निर्माण परंपरागत शमशान से कई अर्थों में भिन्न होने के साथ ही स्वच्छता का प्रतीक मॉडल बनेगा।

Exit mobile version