Home नुआंव भूमि अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कच्चे व पक्के मकान हुए...

भूमि अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कच्चे व पक्के मकान हुए जमींदोज

ns news

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को तियरा और जुझारपुर गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला, अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर बने कई कच्चे और पक्के मकान जमींदोज हो गए मौके पर नुआंव और रामगढ़ थाना पुलिस भी मौजूद रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया गया लेकिन अधिकारियों व पुलिस की उपस्थिति में एक न चली, अंचलाधिकारी कई लोगों को समझाते भी नजर आए उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करना उचित नहीं यह गांव समाज के लिए होती है यदि अतिक्रमण मुक्त रहेगा तभी सभी को फायदा मिलेगा।

दरअसल जुझारपुर गांव के मुख्य सड़क से सटे रास्ते की भूमि पर गांव के कई लोगों ने कच्चा पक्का मकान बना लिया था, इसी तरह तियरा गांव में भी सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया था, दोनों स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को बार बार नोटिस देने के बाद भी सरकारी भूमि को खाली नहीं किया जा रहा था, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास वाद चला था जहां से पारित आदेश के आलोक में उक्त गांवों में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है।

Exit mobile version