Home मोहनिया अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 7 मकानों को किया ध्वस्त

अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 7 मकानों को किया ध्वस्त

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम शुरू कर दी गई है सरकारी आदेशों का असर अब धरातल पर भी नजर आने लगा है जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, प्रखंड के दनियालपुर कुरई गांव में विद्यालय के करीब 40 डिसमिल सरकारी जमीन पर लंबे समय से 7 ग्रामीणों ने अस्थाई कब्जा जमाया था इनके द्वारा ईट के खपरैल मकान बनाए गए थे, एक-एक अतिक्रमणकारियों ने करीब सात-सात डिसमिल जमीन पर कब्जा किया था जिसे मोहनिया के अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बुधवार को ध्वस्त करा दिया इस मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर मोहनिया थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया था। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

यह पहली बार है जब अंचल क्षेत्र में किसी विद्यालय की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया है जमीन पर बने पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया, विद्यालय की सरकारी जमीन पर काफी दिनों से 7 ग्रामीणों ने अवैध कब्जा जमाया था जिसमें मंगरु पासवान, हीरा पासवान, रामप्रताप राम, रामजी राम, नथुनी पाल, चंदर पासवान एवं बृजनंदन पासवान का नाम शामिल है, सरकारी जमीन खाली कराने के लिए अंचल कार्यालय में अतिक्रमण संख्या 11-2021-22 खोला गया था, हल्का कर्मचारी व अंचल अमीन की रिपोर्ट के अनुसार बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम की धारा 6 की उप धारा एक क्लॉज सी के अंतर्गत दनियालपुर कुरई के थाना नंबर 133, खाता नंबर 147, खेसरा नंबर 728, को धारा (2) धारा (3) के अंतर्गत अंतर्गत पाया गया जिसके बाद सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अंचल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया।

इसमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया था कि 9 मई तक हर हाल में भी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा आदेश की अवहेलना करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, निर्धारित अवधि सीमा बीत जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, बाध्य होकर बुधवार को उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाया अस्थाई अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया गया, बताते चलें कि सरकार स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालों से सख्ती से निपटा जाए इसके तहत अंचल में करवाई शुरू हो चुकी है अब किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version