Home भभुआ नगर परिषद भभुआ ईओ के मनमाने पर, तालाबंदी व नारेबाजी

नगर परिषद भभुआ ईओ के मनमाने पर, तालाबंदी व नारेबाजी

ns news

Bihar: नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक अभियंता दिनेश दयाल लाल के मनमाने रवैया से परेशान होकर नगर परिषद अध्यक्ष विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी वार्ड पार्षद के द्वारा नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, उन पर पैसे का दुरुपयोग, शहर में बिना टेंडर के सैरात की वसूली की जा रही है, अवैध तरीके से स्कॉर्पियो खरीदी गई है सहित कई नारे लगाए जा रहे थे साथ ही उनके संपत्ति की जांच की मांग भी की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

तालाबंदी की सूचना पर भभुआ एसडीएम और भगवान डीएसपी पहुंचे जहां बातचीत करते हुए ताला खुलवाया गया और चेयरमैन के द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है लगभग दो ढाई घंटे के बाद गेट का ताला खुला, इससे पहले भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

ns news

नगर परिषद भगवा के अध्यक्ष विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के अनुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश लाल दयाल के द्वारा शहर में काफी गलत तरीके से और मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है जिस वजह से अनिश्चितकालीन धरने पर कार्यालय में तालाबंदी करते हुए बैठे हैं इनके द्वारा शहर में सैरात की वसूली कराई जा रही है जिसका न तो टेंडर हुआ और न बोर्ड में पास हुआ है बिना किसी की जानकारी के बड़े जेसीबी मशीन की खरीदारी कर ली गई है जिसकी आवश्यकता भी नहीं है।

इतना ही नहीं बिना किसी की जानकारी के बड़े जेसीबी मशीन की खरीदारी कर ली गई है जिसकी आवश्यकता भी नहीं है, हम लोगों के शहर की नालियां छोटे जेसीबी मशीन से साफ होती है, इतना ही नहीं वह अपने लिए एक स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आए हैं, उस गाड़ी से वह अपना निजी कार्य करते हैं, जब उसका लॉग बुक मांगा जाता है तो वह भी नहीं दिखाते, सड़क बनाने के लिए पैसे को इनके द्वारा गलत तरीके से नाली बनाने में दे दिया गया जो सरासर गलत है इनकी संपत्ति की जांच की जाए। ‌

Exit mobile version