Home मुंगेर 16 बार चाकू से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट

16 बार चाकू से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट

ns news

Bihar: मुंगेर जिले के ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार की देर रात एक पुत्र ने अपने पिता की चाकू से वार कर हत्या कर दी, नयागांव ठाकुरबारी निवासी रेलकर्मी अनिल कुमार मंडल के पुत्र अर्णव कुमार ने 15 से 16 बार चाकू से पिता की गले और शरीर पर कई जगह वार किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है पूछताछ में आरोपी पुत्र ने अपना अपराध स्वीकार किया है बताया कि अक्सर पीता शराब के नशे में हंगामा करते थे और मां से बराबर झगड़ा करते थे शुक्रवार की रात भी मां को अपशब्द कहते हुए झगड़ा कर रहे थे गुस्से में उसने पिता की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि मृतक रेलकर्मी इंजन कारखाना के वेल्डिंग शॉप में वेल्डर के पद पर कार्यरत है, 1 महीने पहले ही शराब मामले में जेल गए थे, वही रेलकर्मी की निर्मम हत्या के बाद पत्नी और बेटे ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर में बिखरे खून को साफ कर दिया था घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया, इस बीच पुलिस पहुंच गई और सारा मामले को भांप लिया पुलिस ने पुत्र और पत्नी को हिरासत में लिया जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।

Exit mobile version